मेघवाल समाज ने आगामी विधानसभा चुनावों में अपना प्रतिनिधित्व दिखाने की भरी हुंकार
आगामी विधानसभा चुनावों में शेरगढ़ क्षेत्र से मेघवाल समाज खडा़ करेगा अपना प्रत्याशी
रिपोर्ट डी.आर.धान्धल सोलंकिपातला
बालेसर में मेघवाल समाज का महासम्मेलन रविवार को अम्बेडकर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जिसमें शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांवों के मेघवाल समाज के सक्रिय युवाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर आगामी विधानसभा चुनावों में रणनिति बनाकर अपने समाज की तरफ शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने की सर्वसम्मति से हुंकार भरी।
महासम्मेलन में सभी लोग एक जाजम पर एकत्रित हुए सभी ने बाबा साहब की विचारधारा पर चलने का आह्वान किया।महासम्मेलन मे उपस्थित समाज के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया मेघवाल समाज की तरफ से जो दावेदार है जिसको पार्टी टिकट देगी समाज एकजुट होकर उसके पक्ष में मतदान करेगा। महासम्मेलन को सम्बोधित करते भंवरलाल पुनावत ने कहा की अपनो के लिए लड़ना सीखों, हमेशा बाबा साहेब के सिद्धांतों चलों, राजनीति में दोस्त व दुश्मन की पहचान कर अपना कौन है यह समझ हमें रखनी होगी।
पुनावत ने दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र व राज्य सरकार में बैठें दलित समाज के नेताओं द्वारा परैवी नहीं करने पर नाराज़गी जताई। मास्टर मगाराम पंवार, डॉ अर्जुन लाल यादव, नारायण राम बामनिया, सूजाराम बैलवा, मूलाराम परिहार, लिखमा राम, डाऊराम सोलंकिया तला, पूर्व सरपंच मोमताराम, पप्पू राम बोस, जोराराम सोलंकिया तला, सुनिल सिद्धप, सुखाराम ठाडिया, दुर्जन राम सोलंकियातला,भवानी सिंह व जबरा राम आदि ने अपने अपने विचार रखें। मेघवाल समाज के महासम्मेलन के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। मेघवाल समाज की तरफ से चुनाव की रेस में जोराराम मेघवाल सोलंकियातला, भंवरलाल पुनावत केतू, दाऊराम सोलंकियातला, सुनील सिद्धप कुई इंदा, भवानी सिंह मेघवाल गोपालसर, सुखाराम ठाडिया व जबरा राम केतू कलां के नाम सामने आए हैं इनमे से जो भी सदस्य राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी का टिकट लेकर आयेगा मेघवाल समाज उसके पक्ष में मतदान करेगा।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 