




श्रुत स्कंध विधान की पूजन की,उत्तम त्याग धर्म अपनाया
श्री 1008 अजितनाथ दिगंबर जैन मन्दिर मंडी मे आज दस लक्षण पर्व के आठवें दिन श्रुत स्कंध विधान का आयोजन किया गया। सौधर्म इंद्र का सौभाग्य विकास जैन टाइल वालो को प्राप्त हुआ।शांतिधारा का सैभाग्य सौरभ जैन बूडपुरवालो को प्राप्त हुआ।
विधानाचार्य पंडित रजनीश शास्त्री टीकमगढ़ ने इंद्र इंद्राणियो को भक्ति भाव से श्वत स्कंध विधान की पूजन कराई। सौधर्म् इंद्र विकास जैन द्वारा मंडल पर 72 अर्घ समर्पित किये गए।संगीतकार अशोक राय ने विधान के मध्य सुंदर भजन प्रस्तुत किये।
शाम को मन्दिर जी मे आरती और उसके बाद जे एस वी इवनिंग क्लब के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसका संचालन वरदान जैन ने किया।पुरस्कार वितरण श्री प्रमोद कुमार अमित जैन के द्वारा किया गया।लकी ड्रॉ के माध्यम से भाग्यशाली बंधुओ को पुरस्कार श्री वर्धमान युवा समिति द्वारा दिये गए। कार्यक्रम मे सुभाष जैन,अशोक जैन, हंस कुमार जैन,वरदान जैन, सुधीर जैन,जिनेंद्र जैन, राकेश जैन, प्रमोद जैन, अंकुर जैन,राजकुमार जैन आदि उपस्थित थे।
वरदान जैन मीडिया प्रभारी






