








एक शाम गुरु भक्ति के नाम
दिल्ली : भव्य भक्ति संध्या आयोजित
आध्यत्म साधना केन्द्र / तेरापंथ भवन, छतरपुर (दिल्ली,
आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी डॉ. कुन्दन रेखा जी (ठा. 4) के सान्निध्य में तेरापंथ सभा दिल्ली के तत्वावधान में एवं दक्षिण दिल्ली सभा के अयोजकत्व में आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव एवं आचार्य महाश्रमण दीक्षा कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘एक शाम गुरु भक्ति के नाम’ भक्ति संध्या का बड़े उल्लासमय वातावरण में’ भिक्षु आडोटोरियम में आयोजन हुआ। इस अवसर पर साध्वी कुन्दन रेखा ने कहा – तेरापंथ के आद्यप्रणेता आचार्य भिक्षु ने सच्चे धर्म की प्ररुपणा की। विरोधों का मुकाबला किया। प्रथम रात श्मशान घाट में बितायी। अंधेरी ओरी में पहला चातुर्मास किया, फिर भी वे घबराये नहीं ‘आतमां रा कारज सारस्यां मर पूरा देस्यां’ ऐसे महान विचारों ने उन्हें प्रणम्य बना दिया।
गुरुदेव आचार्य महाश्रमण करुणा के अवतार है। आपकी करुणामयदृष्टि ने लाखों लोगों का मार्ग प्रशस्त किया है- पूरी दुनियां कहती है। हे शांतिदूत तप, पूत आपके हाथों के जैकारे से निकलने वाली ऊर्जा ने कितनों का
बेड़ापार किया है और कर रहे है। हे धर्मदूत आप चिरायू रहे। चतुर्विध धर्मसंघ का संरक्षण करते हुए मानव मात्र में अध्यात्म की किरणें प्रसारित करते रहे।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा दक्षिण दिल्ली के अध्यक्ष श्री हीरालाल गेलड़ा ने आगन्तुक अतिथियों एवं संगीतज्ञ भाई-बहनों का स्वागत किया। सिरसा से समागत सुमधुर गायक श्री अमित सिंघी एवं मंड्या, कर्नाटक से पधारी सुश्री रितु दक ने अपने भावपूर्ण भजनों से कार्यक्रम में समां बांध दिया। प्रसिद्ध गजल गायक श्री जितेन्द्र सिंह ने अपनी प्रस्तुति से सदन को भावविभोर कर दिया। साथ ही श्री संजय भटेरा दिल्ली, स्वाति भटेरा सूरत, पूजा बेद बीदासर, गौतम सिंघी सिरसा ने भक्ति भरे गीतों की प्रस्तुति दी।
तेरापंथ सभा दक्षिण दिल्ली के पदाधिकारियों द्वारा संगायकाें का मोमेंटो आदि से सम्मान किया गया। तेरापंथ सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया ने कहा – छतरपुर अध्यात्म साधना केन्द्र-तेरापंथ भवन का परिसर अनुपम परमाणुओं से भरा है। आचार्य महाश्रमण एक ऐसी शक्ति का नाम है जहाँ पर करुणा का स्रोत प्रवहमान रहता है। आचार्य भिक्षु का यह तेरापंथ शासन आचार्य महाश्रमण के निर्देशन में नित नये आयामों द्वारा विकास के क्षितिज खोल रहे है। यह हम सबका सौभाग्य है। तेरापंथ सभा दक्षिण दिल्ली के मंत्री यश जी बरमेचा ने सभी का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रायोजक श्रीमति विजिया देवी मालू, श्रीमान सुखराज सेठिया दिल्ली सभा अध्यक्ष, गुरुग्राम एवं रोहिणी के श्रावक समाज* मुख्य रूप से और पूरी दिल्ली से श्रावक समाज की उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमति संस्कृति भंडारी ने किया। मंगलाचरण तेरापंथ महिला मण्डल दक्षिण दिल्ली की बहनों द्वारा किया गया। भिक्षु भजन मंडल ने अपनी सुमधुर स्वरलहरियों में प्रस्तुति दी। सह आयोजक संस्था अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास, साउथ दिल्ली महिला मंडल, टिपीएफ दिल्ली, तेयुप दिल्ली का सराहनीय सहयोग रहा। एक शाम शुरु भक्ति के नाम भक्ति संध्या काफी प्रभावी रही। लोगों में एक जनून दिखाई दिया। आखिरी पड़ाव में सभी तो स्टेज पर चढकर गीतों के साथ झूमने लगे। भक्तिमय दृश्य सभी को भाव-विभोर करने वाला था।
अध्यक्ष 🔆 हीरा लाल जैन
मंत्री यश बरमेचा
दक्षिण दिल्ली सभा














गुजरात: प्रथम महिला खो-खो विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी एवं डांग की बेटी कु.ओपीना भीलार का डांग जिले में भव्य स्वागत
डांग जिले का गौरव: खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय टीम के लिए खेलेंगी डांग की बेटी
वलसाड-डांग सांसद श्री धवलभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘Modi with Tribals’ का विमोचन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया
तेना में समता भवन के नींव रखी 