दिल्ली,तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली द्वारा आयोजित ‘ आचार्य भिक्षु के 221 वें चरमोत्सव पर भिक्षु भावजंलि ‘ भिक्खु स्वाम – थे ही म्हारा राम का आयोजन साध्वी आणिमाश्री जी ठाणा – 5 के सानिध्य में 27 सिंतबर सायं 7 बजे से ओसवाल भवन विवेक विहार दिल्ली में होने जा रहा है । आमंत्रित गायक श्री मती मीनाक्षी भूतोड़िया , श्री विराग मधु मालती ।
आयोजन के सौजन्य महानुभाव है श्री दीपक मनीष नाहर ( राजलदेशर – वैशाली NCR )
एवं श्री शांतिलाल संजय जी पारख ( चुरू – दिल्ली )