






शिविर मे संयम के संस्कारो का रोपण किया
दसलक्षन धर्म के छटे दिन ऋषभ सभागार मे श्रावक संयम साधना संस्कार शिविर मे आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य मे हजारो जैन श्रधालुओ द्वारा महावीर भगवान की भक्ति भाव से पूजन की गयी।और उत्तम संयम धर्म अंगीकार किया।
पंडित कमल कमलंकुर और पंडित श्रेयांस जैन के निर्देशन मे शिविर मे उपस्थित साधको ने महावीर भगवान की प्रतिमा का भक्ति भाव से अभिषेक किया।सौधर्म् इंद्र बनने का सौभाग्य विजेंद्र जैन तरुण जैन को तथा धन कुमार मोहित सर्राफ पन्ना परिवार को प्राप्त हुआ।शांति धारा का सौभाग्य सुखमाल जैन संदीप जैन कली वालो को प्राप्त हुआ। अष्ट द्रव्यों से महावीर भगवान की पूजन की गयी।आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन धन कुमार जैन सर्राफ द्वारा किया गया।दएक प्रज्वलन भिंड जैन समाज द्वारा किया गया। पूजन सामग्री श्री अनिल जैन राजदूत,सुनील जैन किसान, संजीव जैन और अजय जैन द्वारा दी गयी।शोध के भोजन की सुंदर व्यवस्था मुकेश जैन, अंकित जैन, पवन जैन, अरविंद मुन्ना,आनंद जैन और प्रवीण जैन की ओर से की गयी।
दोपहर मे श्रावक प्रतिक्रमन,सामायिक, ईस्टॉपदेश ग्रंथ की कक्षा, तत्वार्थ सूत्र प्रवचन, आचार्य भक्ति और आरती हुई।संगीतकार नंदन जैन द्वारा गाई संगीतमय आरती ने सभी का मन मोह लिया।शाम को जे एस वी किड्स एकैडेमी के बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि 25 और 26 सितंबर को डी पी कौशिक नाटिका ग्रुप द्वारा जैन धर्म पर आधारित नाटिकाओ की प्रस्तुती दी जायेगी। 27 सितंबर को दिगंबर जैन बाल सदन के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया जायेगा।
शिविर मे धनेंद्र जैन,प्रवीण जैन, सुदेश जैन, अरविंद मुन्ना सर्राफ,प्रदीप जैन, मुकेश जैन, राजकुमार जैन, धनपाल जैन, अजय जैन, कमल जैन, धन कुमार जैन,सुनील जैन, पवन जैन, आनंद जैन, अमित जैन, अंकुर जैन, सुरेंद्र जैन,अतुल जैन आदि उपस्थित थे।
वरदान जैन
मीडिया प्रभारी 9719640668











