



डॉक्टर अंबेडकर जयंती पूर्व संध्या को एक शाम बाबा साहेब के नाम से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन
लोहावट विधायक ने किसनाराम विश्नोई ने पुस्कालय निर्माण के लिए की दस लाख रूपए देने की घोषणा
बाबा साहब की बदौलत ही आज हम यहां खड़े हैं : किसनाराम
रामदेव सजनाणी/जोधपुर। आऊ उपखंड मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पूर्व संध्या पर एक शाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम विशाल भीम संध्या का आयोजन किया गया। इस भीम संध्या कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। भीम संध्या कार्यक्रम में गुड़िया पवार बाड़मेर, बजरंग राठी सूरतगढ़, मांगीलाल जनागल ने एक से बढ़कर एक बाबासाहेब के गीतों की प्रस्तुति दी। वही जोधपुर से आए गोपाल जादूगर ने अपने कलाकारी से सबका मन मोह लिया। आयोजन कमेटी के सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोहावट विधायक किसना राम विश्नोई, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा सहित कई गणमान्य ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथियों को दुपट्टा तथा बाबा साहेब की तस्वीर भेंट कर
सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए लोहावट विधायक किसना राम विश्नोई ने कहा कि बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बदौलत ही आज हम इस मुकाम पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वोट देने की ताकत हमें बाबासाहेब से मिली है। इस दौरान मेघवाल समाज आऊ के अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, सहायक लेखा अधिकारी तिलोकाराम भाटी द्वारा स्थानीय विधायक को 5 सूत्री मांगों का एक मांग पत्र सौंपा गया। जिस पर विधायक विश्नोई ने मांगों पर तुरंत मुहर लगाते हुए अनुसूचित जाति जनजाति का शिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए 5 बीघा भूमि आवंटन करवाने की घोषणा की। साथ ही सर्वजनिक लाइब्रेरी भवन के लिए दस लाख रुपए की घोषणा की व पुखराज डूडी उप प्रधान आऊ ने सार्वजनिक प्याऊ निर्माण 5 लाख की घोषणा की गई।कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति। स्थानीय विधायक किसना राम विश्नोई, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, निरंजन मेहरा, तहसीलदार बाबूलाल चौधरी, पूर्व सरपंच ठाकुर हिम्मत
सिंह, उप प्रधान पुखराज डूडी, सरपंच संघ अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, भोजासर थानाधिकारी इमरान खान, सहायक लेखा अधिकारी तिलोकाराम भाटी, अर्जुन मकवाना, गुसाईं मंदिर गादीपति अनोपदास, ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर लाल ,बीसीएमओ डॉक्टर संदीप दाधीच,एडवोकेट सोहनसिंह, सोसायटी अध्यक्ष मगाराम भील, भागीरथ मायला, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुल्तान खान, वार्ड पंच जगदीगिरी गोस्वामी,पुखराज मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष, लोहावट देचू ,शिवलाल बरवाड एडवोकेट, अध्यापक धर्माराम भाटी, मनीष जैन,बालचंद जैन, एडवोकेट किशन मेघवाल, प्रेम कुमार रिडमलसर, शिक्षक नेता गंगाराम चौहान सहित बड़ी संख्या में भीम बंधु तथा सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

