
डॉ अम्बेडकर के आदर्शो को जीवन मे उतारने की जरूरत- दइया
*शेरगढ़ – भारतीय संविधान निर्माता,भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132वी जयंती पर शुक्रवार को शेरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय स्तिथ अम्बेडकर सर्किल पर अम्बेडकर प्रतिमा पर माला पहनाकर,पुष्प अर्पित कर याद किया।
इस अवसर पर रामगढ़ सरपच मूलाराम दइया ने कहा की हमे महामानव ,संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉ अम्बेडकर की जयंती तभी सच्ची सार्थक होगी जब हम उनके आदर्शो को जीवन मे लागु करने की करेंगे।उन्होंने हमे देश का महान संविधान दिया।जिसमे हर जीव के अधिकारों को ध्यान मे रखा। हमे अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्य पालन करना चाहिए। बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो।संगठित रहो,संघर्च करो।
इस अवसर पर प्रधान श्रवणसिंह जोधा ,सरपंच प्रतिनिधि महेंद्रसिंह, रामगढ़ सरपंच मूलाराम दइया,चिकित्सा विभाग के सयुंक्त निदेशक डॉ जोगेश्वर प्रशाद,राहुल जैन,नरेश परमार,कस्टेबल चम्पालाल,सुरजाराम,समाजसेवी भीखा राम बोस,पपुराम बोस,चुतरपुरा उपसरपंच ओमाराम,जसराज चोपड़ा,ओमप्रकाश बोस,मूलाराम परिहार,सिहादा, पटवारी मूलाराम,दीपाराम बोस, प्रधानाचार्य भोलाराम परमार, मनीष परमार, देवेन्द्र परमार सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।