बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर महारैली का आयोजन
बालेसर। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांव गांव से आए हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओ ने लिया भाग। बालेसर में यह पहली ऐसी महारैली है जिसमें हजारों की तादाद में लोग इस रैली में पहुंचे जगह जगह पर रैली का स्वागत किया गया। रैली पेट्रोल पंप कुई से रवाना होकर बालेसर मुख्य बस स्टैंड होते हुए कोर्ट परिसर तक पहुंच कर वापस वहां से रवाना होकर अंबेडकर हॉस्टल तक पहुंची। रैली में पुलिस व प्रशासन का विशेष सहयोग व्यवस्था में रहा। इस मौके पर पीसीसी सदस्य उमेद सिंह राठौड़ व शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। वह कई जनप्रतिनिधियो ने रैली में भाग लिया।