जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र से श्री विजय चोपड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया मुख्य अतिथि जवाहरलाल वर्तमान जैन स्कूल कॉलेज ओसियां के अध्यक्ष थे तथा विशेष अतिथि देवराज बोरा अध्यक्ष जयमल जैन श्रावक संघ थे सामुराई की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष पीएम चोपड़ा ने की इस मौके पर डॉक्टर सरिता मेहता, आसुराम जानी, दिव्या एस जोशी मैडम, मंजू लता, शोभा चौधरी, गजेंद्र सिंह कविया, अशोक सुथार, प्रकाश भाटी मैडम, पूर्णिमा रानी मैडम, मोहन राम जी, श्वेता देवड़ा, श्याम गावाला, महेश चंगानी, नवदीप सिंह चारण, प्रकाश जी सालेचा,आदि का उनकी शिक्षा के प्रति उल्लेखनीय के लिए सम्मान किया गया। इस मौके पर सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र मोमेंटो श्रीफल व विशेष उपहार देकर सम्मान किया गया तथा सभी शिक्षकों ने अपने विचार रखें उनका एक मकसत था कि आज के समय में शिक्षक व बच्चों की जो दूरियां बढ़ रही है उसको कम होना चाहिए जिससे उनका भविष्य अच्छा हो सके इस मौके पर मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मान किया गया धन्यवाद प्रस्ताव गुलाब चोपड़ा ने दिया इस मौके पर अरुण चोपड़ा, अशोक चोपड़ा, महेंद्र जी, इंद्र मोहन जी, जुगल जी व गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इस मौके पर गजेंद्र शर्मा ,मनीष गोस्वामी ,राणाराम प्रजापत ,महेंद्र सिंह ,आसाराम आचार्य ,मोनिका वेद ,गोमाराम प्रजापत ,ओम प्रकाश पंवार का ट्रस्ट द्वारा कोरोना योद्धा के उपलक्ष में सम्मान किया गया ।