जोधपुर फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन व पंडित धर्म प्रकाश शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट पुष्कर राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2023 सीजन 4 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। देशभर से प्राप्त नॉमिनेशन में से चुने गए फाइनलिस्ट के मध्य ऑनलाइन वोटिंग रखी गई व सबसे अधिक वोट प्राप्त करने वाले फाइनलिस्ट को टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड के विजेता के रूप में चुना गया।
जोधपुर, राजस्थान के गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, निम्बो का गांव, बालेसर के व्याख्याता रामनिवास चौधरी को टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड का विजेता चुना गया है। रामनिवास चौधरी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और उनके द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षण, छात्रों का समर्थन और मार्गदर्शन, शिक्षा से जुड़े कई पुरस्कार और सम्मान और शिक्षा क्षेत्र में किए गए नवाचारों के लिए भी प्रस्तुत अवार्ड दिया गया है।
टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड के विजेताओं को फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन व पंडित धर्म प्रकाश शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से विजेता का सर्टिफिकेट, ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए जाएंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पन्नालाल चौहान और सभी अन्य शिक्षकों ने उनका स्वागत किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।