शिक्षक रत्न सम्मान से सतविंदर कौर जी हुई सम्मानित
प्रेरणा परिवार द्वारा शिक्षक दिवस पर 50 शिक्षक सम्मानित
विजय तन्हा
पुवायां, शाहजहांपुर। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था प्रेरणा परिवार द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस पर पूरे देश से उत्कृष्ट शिक्षा सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों से निःशुल्क प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं पूरे देश से प्राप्त अनेक प्रविष्टियों में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य का अवलोकन पश्चात 40 शिक्षकों का चयन किया गया जिन्हें ऑनलाइन “शिक्षक रत्न सम्मान” प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मुंबई व कर्नाटक, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश आदि के शिक्षकों में डॉ अनिल शर्मा अनिल, संगीता सिंह, डॉक्टर अलका अरोड़ा, पुष्पा जोशी, आसिया फारूखी, डॉ होशियार सिंह यादव, मीनाक्षी शर्मा, वर्चशा सैनी, डॉ सुनील परीट, डॉ कुसुम चौधरी, सुषमा दिक्षित शुक्ला, सुशीला जोशी, डॉ रश्मि लता मिश्रा, सरला सिंह, ममता सिंह, मीना जैन, ममता शर्मा, सुखमिला अग्रवाल, नागेंद्र वशिष्ठ, शशि त्यागी, डॉ वीना गर्ग, अतुल सिंह भदोरिया, अरुण कुमार गुप्ता, अमिता शुक्ला, पल्लवी वर्मा, स्वर्ण रेखा मिश्रा, रजनी झा, लक्ष्मी सिंह, सीता त्रिवेदी, स्वरचित स्वरा, मधु सिंह, शशांक मिश्र भारती, मो. एहतेशाम, रेखा मिश्रा, शमा परवीन, शिरोमणि सोनी, कुलदीप मिश्रा, रतना शर्मा, अविनाश सिंह, शशि रानी सिंह, धूप शर्मा, तेजपाल कौर, रिया श्रीबास्तव, सतविंदर कौर, रामेश्वरी शर्मा, बबीता श्रीवास्तव, धर्मेश कुमार आदि को उनके बेहतरीन शिक्षण कार्य पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सम्मानित किया गया।