
१० तारीख़ से वृंदावन रेलवे स्टेशन से मथुरा जंक्शन तक विरोध में पद यात्रा
आज मेरे द्वारा आहुत की गई प्रेस वार्ता मथुरा वृंदावन के बीच में डाली जा रही रेलवे लाइन का जन विरोध हो रहा है।
जबकि ये पहला मौक़ा है कि जिसका सभी वर्ग , विपक्ष व सत्ता पक्ष , व्यवसाई , व्यापारी , उद्यमी व हर नागरिक कर रहा है।
स्थानीय सांसद हेमा मालिनी ने भी वर्तमान स्वरूप का विरोध किया है व पिछले दिनों हुई प्रशासन , रेलवे अधिकारियों व नागरिकों के बीच हुई वार्ता बेअसर रही , आज भी काम जारी है।
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा; की वार्ता में उपस्थित श्री श्याम सुंदर शर्मा जी (पूर्व मंत्री ), हुकुम चंद तिवारी जी (पूर्व विधायक) व ठा॰ कुशलपाल सिंह जी ( पूर्व विधायक)सभी ने पुर्ज़ोरी से माँग की कि इस योजना को खम्बों पर बनाया जाये व दोनों तरफ़ सड़क का निर्माण कराया जाये तभी शहर को दो भागों में बाँटने से बचाया जा सकता है।
कुंवर नरेंद्र सिंह ने एलान किया की अब सब्र का बांध टूट रहा है अब आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है क्योंकि सात तारीख़ को जन्माष्टमी है इसलिए मैं और मेरे साथी ताराचंद गोस्वामी , पार्षद मनोज शर्मा , रजनीश जैन ने यह निर्णय लिया है कि हम दस तारीख़ को प्रातः काल ११ बजे से वृंदावन रेलवे स्टेशन से मथुरा जंक्शन तक रेलवे ट्रैक पर पदयात्रा निकालेंगे जिसमें कि मैं सभी राजनैतिक दल , नेशनल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स , समाज सेवी संस्थाएँ व सभी जन प्रतिनिधि डैंपीयर नगर , ब्रिज नगर , कैलाश नगर , राधेश्यम कॉलोनी , धौरेरा ग्राम वासी, तेहरा व वृंदावन रेलवे ट्रैक पर बसे सभी निवासियों व नागरिक सैंकड़ो की संख्या में पदयात्रा करेंगे व उसके बाद भी अगर इनकी कान पर जू नहीं रेंगी तब हब जन्मभूमि के पास रेलवे फाटक पर धरना प्रदर्शन , आमरण अनशन , भूख हड़ताल जैसे कदमों को उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
मुझे ज्ञात हुआ है की माननीय लक्ष्मी नारायण मंत्री जी के साथ चारों विधानसभाओं के विधायक व एमएलसी ने भी रेलवे अधिकारियों से जन भावना के अनुरूप काम करने को कहा है लेकिन रेलवे के अधिकारी व ठेकेदार अपनी हठधर्मी से काम चालू करायें हुए हैं।
हमारी ये माँग है की कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दें अथवा गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहें।






