


बागपत,जहा कुछ समय पहले आदरणीय मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ ने तालाबो के सौन्दर्यीकरण की बात की थी जिनमे सर्व प्रथम दो गांवो का नाम दिया गया था जिसमे एक गांव सिसाना था यह गांव बागपत जिले के समीप है जो नेशनल हाईवे के किनारे पर है जहा को बड़े बडे अधिकारी आते जाते है जिनकी नजर उस तालाब के कूडे के ढ़ेर पर नजर नही जाती जहा पर गोवंस और इन्सानी हातसे भी होते रहते है इस तालाब के सौंदर्यीकरण मे पूर्व प्रधान परमजीत चौहान ने कराया था जो भविष्य प्रधान है वो कहता है इसका सौंदर्यीकरण हमने कराया है जिसपर गांवालो ने पत्रकार को बुलाकर तालाब का निरिक्षण कराया जहा दूर दूर तक अमर्त्य सरोवर के नाम पर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है सिकटरी और प्रधान ने खूब धन कमाया।
Reporter Sushil Chauhan
Key Line Times






सापुतारा में 5 दिनों तक सघन स्वच्छता महाअभियान शुरू किया गया 