


गणेश जैन फलसूंड जैसलमेर जिले की सटई रोड पर सजती है मुड़ से भरे ट्रैक्टर डमपर और माफियाओं की मंडी
जिला प्रशासन की नाक के नीचे दौड़ रहे मुड़ से भरे गाड़ियों दिन वह रात भर सैकड़ों गाड़ियों जा रही है
खनन विभाग की मनमानी के आगे माफियाओं का राज
जैसलमेर जिले के फलसूंड तहसील रोड पर खुलेआम फल फूल रहा मुरड़ का अवैध कारोबार लेकिन जिला प्रशासन के कानों में जूं तकनहीं भनक्ति
फलसूंड के आस पास रात्रि के वक्त ही इधर-उधर की गोसर, खेतों से मुरड़ भरकर दिन, रात्रि के वक्त तहसील वह पुलिस की नाक के नीचे से गुजरते हुए
सर्किल पर पर पहुंचते दिन के वक्त ही मुरड़ से भरे ट्रैक्टरों, गाड़ियों का जामा लग जाता है मगर इसका जायजा लेने वाला जिले के अधिकारी कभी नहीं पहुंचते बताया गया है
जैसलमेर जिले के अधिकारियों से जुल मिल रही है और उसी के चलते खनन विभाग को भी मोटी रकम पहुंच रही जिसके चलते अधिकारी चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर आने जाने वाले अधिकारियों ने माफियाओं से सांठगांठ बना रखी है इस
रसाझ
वजह से कोई यहां आता ही नहीं और यहां से गलती से भी निकल
अगर जाए तो
साहब मुंह टेढ़ा करके निकल जाते हैं.
साहब करें , दिन रात्रि में क्षेत्र का भ्रमण तो खुल जाएगी नींद और माफियाओं के मिलेंगे गाड़ियों: अगर जिला प्रशासन के अधिकारी रात्रि के वक्त क्षेत्र का भ्रमण करें तो पता चलेगा हैं लेकिन जिला प्रशासन के आला कमान अधिकारी कार्यवाही करने की वजह औरआंख बंद करके कुंभकरण की नींद सो रहे हैं समाचार पत्रों में खबर प्रकाशन होने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं जिला प्रशासन मीडिया से जुड़े लोगो का फोन उठाना मुनासिफ नहीं समझते खनन विभाग के अधिकारी अगर खनन विभाग के अधिकारियों को मीडिया से जुड़े लोग फोन लगाते हैं तो खनन विभाग के अधिकारी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं हमेशा उनके फोन व्यस्त आते रहते हैं और कभी गलती से अगर कॉल रात्रि, दिन के वक्त लग भी जाए तो साहब जवाब नहीं देवे जो देखा जा सकता है अब देखना यह है इससे साफ जाहिर है कि राजस्थान में जैसलमेर जिले में भ्रष्टाचार के आलम की बढ़ती सीमा को देखते हुए मुरड़ माफियाओं का आतंक
फलसूण्ड उपतहसील क्षेत्र में करोड़ों का अवैध खनन
फलसूण्ड । उप तहसील क्षेत्र में छोटे-मोटे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पटवारियों की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है। जिला कलेक्टर से ग्रामीणों ने निवेदन किया कि अवैध खनन रोकें नहीं तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
उप तहसील के आगे ग्रामीणों की मांग है कि अधिकारियों ने कर्मचारियों ने करोड़ों का अवैध खनन हो चुका है आज दिन तक पुलिस प्रशासन व अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की गई ओवर लोडिंग पत्थर की गाड़ियों दिन भर जा रही है। ग्राम पंचायत फलसूंण्ड के राजस्व गांव स्वामी जी की ढाणी फलसूंण्ड में अवैध खनन की कहानी स्वयं गड्ढे बयां कर रहे हैं। जिम्मेदार विभाग भले ही आंखें मूंद ले, लेकिन ये गड्ढे उनकी बेपरवाही की पोल खोल रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि यहां
| अधिकारी, कर्मचारी व पटवारियों की सांठगांठ,
ग्रामीणों ने की अवैध खनन रोकने की मांग
सालों से अवैध खनन हो रहा है। अवैध खननकर्ता चांदी कूट रहे हैं और बर्बादी का मंजर छोड़ने के साथ हादसों के गड्ढे छोड़ रहे हैं। गांव ग्राम पंचायत स्वामी जी की ढाणी हुआ राजस्व गांव कजोई में स्थित मूरड का अवैध खनन लंबे समय से जारी है। अवैध खनन के छोड़े गड्ढों में बरसात के मौसम में पानी का भराव होने से अनहोनी की आशंका सता रही है। ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने के लिए कई बार खान व राजस्व विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार आसपास के क्षेत्र में कहीं भी मूरड की जरूरत होने पर ठेकेदार स्वयं की मर्जी से स्वामी जी
की ढाणी कजोई से अवैध खनन कर मुरड़ ले जाते हैं। इससे सरकार को राजस्व के रूप में लाखों का चूना लग रहा है। अवैध खनन के लिए अवैध फलसूं पुलिस से मिलजुल कर काम चला रहे हैं।
ग्रेवल व रेत का अवैध खनन तहसील फलसूंड
क्षेत्र में , ग्राम पंचायत स्वामी जी की ढाणी राजस्व गांव कजोई व फलसूंण्स मे कई गांवों में रेत व ग्रेवल का अवैध खनन किया जा रहा है। रात के अंधेरे में खनन माफिया व ग्राम पंचायत में सड़कों के लिए उपयोग में ले रहे हैं सड़कों के ठेकेदार मशीनों व ट्रकों से अवैध खनन करते हैं। ये निजी खातेदारी जमीन के अलावा सरकारी व ओरण- गोचर जमीन में धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं।




