





रोहिणी दिल्ली – भगवान महावीर के 2622 वीं जन्मजयंती के पुनीत अवसर पर साध्वी कुन्दनरेखा जी के सानिध्य में तेरापंथ सभा रोहिणी के तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रोहिणी क्षेत्र के विधायक श्री महेंद्र गोयल, अगर भागवत प्रणेता श्री रामगोपाल बेदिल, तेरापंथ सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया, दिल्ली सभा के उपाध्यक्ष श्री नाथूराम जैन, मंत्री श्री संजीव जैन, रोहिणी सभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार जैन, आदि गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में कार्यक्रम की अव्यक्ता अद्भुत थी।साध्वी कुंदन रेखा जी ने कहा- “महावीर का जन्म उन्नत विचारों का जन्म है। सत संस्कारों का जन्म है। नई आशा का जन्म है। महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर है जिन्होंने अपने आत्म बल एवं भीतर छिपी शक्तियों से स्वयं का मार्ग स्वयं प्रशस्त किया क्योंकि महापुरुष किसी के द्वारा निर्मित मार्ग का अनुसरण नहीं करते बल्कि स्वयं की साधना से नए मार्ग की स्थापना करते हैं।”साध्वी श्री डॉक्टर कुंदन रेखा जी, साध्वी सौभाग्य यशा जी, साध्वी कल्याण यशा जी, एवं साध्वी कर्तव्य यशा जी ने अपनी प्रस्तुति विचारों एवं संगीत के द्वारा दी श्रीमान पराग जैन ने कुशलता पूर्वक संचालन किया।
Surendra Munot, Associate Editor All india, Key Line Times

