

नई दिल्ली, भारत की राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बीती रात दरियागंज में जीबी पंत अस्पताल के सामने सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सार्वजनिक शौचालय में स्वाति मालीवाल ने खुले में पड़ा 50 लीटर तेजाब बरामद किया है। स्वाति मालीवाल ने आगे की पूछताछ के लिए एमसीडी के अधिकारियों को तलब किया है। स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को इस वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वह औचक निरीक्षण करते हुए जाते दिख रही हैं।
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ”कल रात दरियागंज में टॉयलेट निरीक्षण में जो पाया उसे देख आप भी स्तब्ध रह जाएंगे। सेंट्रल दिल्ली के टॉयलेट में खुले में 50 लीटर एसिड पड़ा मिला। सोचो कितनी जिंदगियां बर्बाद हो सकती थी। पुलिस को बुलाके तेजाब जब्त करवाया है। MCD से इसका जवाब लेंगे और दोषियों पर कार्यवाही होगी।”
इससे पहले 05 अप्रैल को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के खिचड़ीपुर में टॉयलेट का निरीक्षण किया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि शौचालय में कोई साफ-सफाई नहीं होती है।
स्वाति मालीवाल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, ”दिल्ली के खिचड़ीपुर में टॉयलेट का निरीक्षण किया। न नल, न साफ पानी, न कोई साफ सफाई। जनता गंदे कीड़े वाले पानी को इस्तेमाल करने को मजबूर। महिलाओं के टॉयलेट में दरवाजे और लाइट तक नहीं! समझ क्या रखा है इन अफसरो ने जनता को ? जनता के टैक्स से घर चल रहे हैं और पब्लिक की ये हालत है।”
एक अन्य ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने लिखा, ”कुछ अफसर गरीब जनता को कीड़े मकोड़े समझते हैं। संजय कॉलोनी झुग्गी के MCD शौचालय का औचक निरीक्षण किया। हद गंदा था। आप भी हालत देखें। खड़े होके सफाई कराई और आधिकारी को तलब किए। दिल्ली में जहां से कंप्लेंट मिलेगी वहां जाऊंगी और मदद करूंगी। सब को स्वच्छता से जीने का अधिकार है।”
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से स्वाति मालीवाल दिल्ली के सार्वजनिक शौचालय में औचक निरीक्षण कर रही हैं।स्वाति मालीवाल का कहना है कि उन्हें जहां से किसी सार्वजनिक शौचालय को लेकर शिकायत मिलेगी, वह वहां जाकर नरीक्षण करेंगी।

