

15.08.23
ध्वजारोहण – तेरापंथ युवक परिषद , चेन्नई
तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के तत्वाधान में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन साहुकारपेट में किया गया।।
कार्यक्रम में सानिध्य मिला साध्वी श्री लावण्यश्री जी ठाणा 3
कार्यक्रम साध्वी श्री सिद्धान्तश्री जी, साध्वी श्री दर्शितप्रभा जी के मंगलाचरण से शुरुआत हुई।।
साध्वी श्री ने अपने मंगल उदबोधन से सबको मंत्रमुग्ध किया और 77 स्वाधीनता दिवस पर अपनी भावनाएं प्रकट की।।
आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत तेयुप अध्यक्ष श्री दिलीप जी गेलडा ने किया।
ध्वजारोहण तेयुप अध्यक्ष के साथ,,तेयुप परामर्शक,तेयुप सदस्य,सभा,ट्रस्ट बोर्ड,महिला मंडल,अणुव्रत समिति,किशोर मण्डल,कन्या मण्डल एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियो के साथ किया गया ।
राष्ट्रगान का संगान किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक श्री ऋषभ सुखलेचा एवं किशोर मण्डल ने अतुलनीय कार्य किया ।




