

पुलल, चेन्नई – तेयुप द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह
15.08.23, चेन्नई – आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर पूलल में तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री दिलीप गेलडा ने किया। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान का संगान किया गया। इस दौरान एटीडीसी के स्टाफ तिरंगे रंगों की वेशभूषा में उपस्थित थे। अध्यक्ष श्री दिलीप गेलडा ने ध्वजारोहण किया। उपाध्यक्ष द्वितीय श्री सुधीर संचेती, मंत्री श्री कोमल डागा, सहमंत्री द्वितीय श्री सुनील मुथा, संगठन मंत्री श्री नितेश मरलेचा , निवर्तमान अध्यक्ष श्री विकास कोठारी, परामर्शक श्री प्रवीण सुराणा, श्री मुकेश नवळखा,आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर रेडहिल्स प्रभारी श्री रोहक डागा, पुरुषवाक्कम प्रभारी श्री श्रीकांत चोरड़िया, सह प्रभारी श्री अमित बोहरा,तेयूप कार्यकारिणी सदस्य श्री सुनील बोहरा,श्री विशाल सुराणा,श्री प्रीतेश सिसोदिया एवं किशोर मंडल सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक पुलल आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर प्रभारी श्री प्रदीप सुराणा ने सभी व्यवस्थाओं को बहुत अच्छी तरह सुनियोजित किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।




