

फिरोजपर में चोरों के हौंसले बुलंद पुलिस परशासन सो रहे है गहरी नींद में
(शिवम सेठी) 15th अगस्त 2023
फिरोजपर में चोरी लूट पाट की वारदात दिन प्रतिदिन बड़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहा चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक i 20 सफेद रंग की गाड़ी को अपनी गाड़ी के साथ बांध कर ले गए। मामला सिटी के गोल्डन एंक्लेव का है जहा चावला फैमिली के घर के बाहर से रात के 2 बजे के करीब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है । चावला परिवार से बात चीत करके पता लगा की रात को करीब 11 बजे उन्होंने अपनी कार को घर के बाहर पार्क किया था। जब सुबह वोह उठे तो उनकी कार बाहर नहीं थी । तभी उन्होंने अपने घर के बाहर लगे कैमरा की फुटेज निकाली तो पता लगा कि उनकी कार चोरी हो चुकी है। चावला परिवार ने पुलिस प्रशासन को अपनी रिपोर्ट लिखवाई और पुलिस से इंसाफ के लिए गुहार भी लगाई है।






