




फलसुंड न्यूज़ रिपोर्टर गणेश जैन
फलसूंड मे जैन समाज के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा
डिजे से निकाली महावीर भगवान की जयंती पर शोभायात्रा
जैसलमेर, फलसूण्ड मे जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य रूप से शोभा यात्रा निकली गयी। शोभा यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। शोभा यात्रा जैन तेरापंथ भवन से रवाना होते हुए संबल सिंह सर्किल महंत प्रताप पुरी महंत तारातरा मठ आदि क्षेत्रों से गुजरी। फलसूंड सरपंच रतनसिह जोधा ने शोभा यात्रा को रवाना किया , शोभायात्रा में डिजे गाड़ी के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया। श्रद्धालुओं ने महावीर स्वामी के गीतों पर नृत्य के रूप में अपनी श्रद्धा भी व्यक्त की। जैन समुदाय के आराध्य 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2622 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर आज फलसूंड में जैन समुदाय द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जैन समुदाय के महिलाएं पुरुष व बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान युवा, महिलाएं और बच्चे भजनों की धुनों पर थिरकते भी नजर आए। प्रारंभ हुआ, जो फलसूंड में पुरानी बाजार, होता हुआ संबल सिंह सर्किल से पुनः तेरापंथ भवन पहुंचा, जहां भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक व विधान किया गया। उधर महावीर जयंती के अवसर पर गांव में निकली शोभायात्रा में फलसूंड सरपंच रतनसिह जोधा अध्यक्ष सरुप चन्द तातेड गौतम चन्द भंवर लाल अशोक चालेसा सुमेर जी कमलेश कोचर सामर्थ्य संस्था के सदस्य गणेश मल बुधमल खेतमल सन्तोष कुमार सहित जैन समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल रहे। शोभायात्रा का फलसूंड के विभिन्न स्थानों पर सभी समुदाय के लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा के समापन के बाद महाप्रसादी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, वहीं तेरापंथ भवन में मुनि श्री सुमता कुमार जी मुनि श्री देवाय कुमार जी मुनि श्री रोहित कुमार जी मुनी श्री आगम कुमार जी
देर शाम को एक भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है।
