


राजस्थान,बीकानेर तेरापंथ सभा द्वारा दिनांक 9.4.23 रविवार को शासन श्री साध्वी चांद कुमारी जी एवं शासन श्री साध्वी संयम श्री जी के सानिध्य में तुलसी साधना केंद्र में जैन विद्या प्रमाण पत्र एवं ज्ञानशाला परीक्षा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें लगभग 62 परीक्षार्थी जैन विद्या के 39 ज्ञानार्थी उपस्थित हुए l कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ l तत्पश्चात ज्ञानशाला के बच्चों तथा प्रशिक्षिकाओं द्वारा मंगलाचरण किया गया l साध्वी श्री चांद कुमारी जी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा गुरुदेव तुलसी द्वारा चलाये गए जैन विद्या और ज्ञानशाला ये दोनों उपक्रम भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाने के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध हो रहे है l
साध्वी श्री तितिक्षा श्री जी, साध्वी हेमलता श्री जी एवं साध्वी श्री सहज प्रभा जी ने कहा परीक्षा के माध्यम से ज्ञान की वृद्धि होती है l इस अवसर पर सभा अध्यक्ष श्री मान पदम जी बोथरा ने अपने विचार रखे l जैन विद्या प्रभारी श्रीमति चंद्रकला महात्मा ने जैन विद्या के बारे में प्रकाश डाला l ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका रेणु बोथरा ने ज्ञानशाला में चल रही गतिविधियों के बारे जानकारी दी l आज के कार्यक्रम का कुशल संयोजन ज्ञानशाला संयोजिका शांता जी भूरा ने किया l सभी प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति रही l
समाचार प्रदाता…ममता जैन डागा, राज्य संवाददाता, दिल्ली, Key Line Times

