


गाजियाबाद,गाजियाबाद के लिए रविवार एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन था, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के नव निर्माण के लिए उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे नार्दन रेलवे और गाजियाबाद प्रशासन के अधिकारी और मुख्य अतिथि सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जनरल वी के सिंह जी एडीआरएम रेलवे डीएम गाजियाबाद राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल महापौर श्रीमती सुनीता दयाल गाजियाबाद शहर के विधायक अतुल गर्ग मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित हुए आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी। गाजियाबाद का रेलवे स्टेशन 364.29 करोड रुपए की लागत से बेहद आधुनिक और सुविधाओं से परिपूर्ण होकर तैयार होगा। इस कार्य के लिए माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह जी के अथक प्रयासों से ही संभव हो सका। माननीय सांसद जी का सदैव प्रयास रहा है माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज देश के 508 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला जो कि देश के प्रमुख राज्य केंद्र शासित राज्यों के रेलवे स्टेशनों को सम्मिलित किया गया आने वाले वर्षों में देश के 508 स्टेशन समृद्ध भारत की मिसाल बनेंगे।






