

दो दिवसीय दौरे पर कल मथुरा आएंगी हेमा मालिनी
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा। जनपद की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी दो दिवसीय दौरे पर कल रात्रि मथुरा आ रही है। वे 6 अगस्त तक यहाँ प्रवास करेंगी। सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा के अनुसार कल शुक्रवार रात्रि वह मथुरा आ जाएंगी।
5 अगस्त शनिवार को दोपहर 12 आर.सी.ए. बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथुरा में फिल्म अभिनेत्री सुश्री रेखा गनेशन की सांसद निधि से निर्मित 4 विज्ञान प्रयोगशालाओं एवं जनपद के मथुरा, बल्देव, गोवर्धन, मांट एवं छाता विधानसभा के अंतर्गत “त्वरित आर्थिक विकास योजना” के माध्यम से निर्मित किए जा रहे 7 मार्गों का शिलान्यास कार्यक्रम सांसद हेमा मालिनी द्वारा जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
दोपहर 3:30 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी एवं श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा श्री मदन मोहन जी मंदिर एवं श्री गोविंद देव जी मंदिर मैं पर्यटक सुविधाओं का उद्घाटन किया जायेगा।
6 अगस्त रविवार को प्रातः 09:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 508 रेलवे स्टेशनों (अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत) के पुनर्विकास के शिलान्यास के अवसर पर मथुरा के गोवर्धन स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।




