युवा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह रोकथाम के बारे में जानकारी देकर शपथ दिलवाई
बालेसर।क्षेत्र की शहीद जसवंत सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेखाला मैं गुरुवार को युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन,ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान के कार्यक्रम न्याय तक पहुंच के अंतर्गत जोधपुर के जिला समन्वयक गजेंद्र सिंह एवं परामर्श दाता जितेंद्र चौहान के निर्देशानुसार अमराराम यादव द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम तथा बाल यौन शोषण से संबंधित जानकारी देकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को बाल विवाह रोकथाम हेतू शपथ दिलवाई।इस अवसर पर प्रधान रावल राम सुथार, सरपंच प्रतिनिधि अनोपसिंह,विकास अधिकारी मगाराम सुथार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलाराम बोस, तहसीलदार हुकम सिंह, आरपी हर हरचंद राम,हरिश्चंद्र ,संयोजक मोतीलाल सुथार,प्रधानाचार्य सज्जन सिंह गोगादेव,रामदयाल केश्वर, डॉ विशाल परिहार, पदम सिंह भाटी, जालाराम, भोम सिंह पप्पू राम दमामी, आईदान सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।