बालेसर में बजरंग दल का पथ संचलन,सैकड़ो स्वयं सेवकों ने हाथ में भगवा ध्वज लेकर निकाला विशाल पथ संचलन
बालेसर । कस्बे में बजरंग दल प्रखण्ड बालेसर के द्वारा विशाल पथ सचंलन निकाला गया । जिसमेें शेरगढ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ो की तादाद में बजरंग दल के स्वंय सेवकों ने भाग लिया । पथ संचलन का बालेसर कस्बे में जगह – जगह भव्य स्वागत किया गया ।
बुधवार को बालेसर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से बजरंग दल का विशाल पथ संचलन हाथों में भगवा ध्वज लिए रवाना हुआ । पथ संचलन को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया के द्वारा खेल मैदान से रवाना किया जो पेट्रोल पंप से छपरा होते एसबीआई बैंक के आगे से होते हुए मुख्य बस स्टैंड से कोर्ट परिसर तक गया और उसके बाद वहां से वापस मुड़कर बालेसर कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर पहुंचा ।
पथ संचलन का शहीद भवंरसिंह इंदा मार्ग, कोर्ट परिसर के आगे, मुख्य बस स्टेण्ड सहित जगह-जगह रास्ते में फूल मालाओं के साथ में भव्य स्वागत किया गया ।वही पथ संचलन के साथ में खुली गाड़ियों में बजरंग दल के स्वंय सेवक साथ-साथ चल रहे थे । वही इस कार्यक्रम में बालेसर प्रखंड के आसपास के गांव से आए हुए सैकड़ों की तादाद में स्वयंसेवक पथ संचलन का हिस्सा बने। वही पथ संचलन का समापन आदर्श विद्या मंदिर में हुआ ।इस कार्यक्रम में बजरंग दल के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। पथ संचलन में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य कई संगठनों ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा की युवाओं को संगठित होकर राष्ट्र सेवा के लिए आगे आना होगा । राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा । राष्ट्रविरोधी ताकतों का मुहतोड़ जवाब देना पड़ेगा । देश में राष्ट्रविरोधी ताकतें देश को कमजोर करने में लगे हुऐ हैँ। उनसे मुकाबला करने के लिए संगठित होकर आगे बढना होगा । वही इस मौके कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को समबोधित किया ।
पथ संचलन कार्यक्रम में बजरंग दल राजस्थान के क्षेत्रिय संयोजक किशन प्रजापत , जिला संगठन मंत्री खरताराम, पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, ओसियां संयोजक ब्रदीनारायण क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष सवाईसिंह ईन्दा, राणा प्रतापसिंह इंदा, आरएसएस के नरपतसिंह, केप्टन अमरसिंह इंदा, बजरंग दल के उपाध्यक्ष पृथ्वीसिंह ईन्दा, प्रखण्ड मंत्री हुकमाराम कच्छवाहा, विहिप के जिला अध्यक्ष प्रमोद जैन, राजेन्द्रसिंह ईन्दा, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख दिलीप कच्छवाहा, संपर्क प्रमुख संतोष गोस्वामी,प्रदीप कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कुन्दनसिंह इंदा, गोपालसिंह भाटी , भाजपा बालेसर मंडल अध्यक्ष बालाराम सांखला, दिलावरसिंह, सहित सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद थे।