

जैसलमेर फलसूंड, क्षेत्र में छोटे-मोटे सभी अधिकारियों कर्मचारियों पटवारियों की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है मगर जिला कलेक्टर से निवेदन है कि अवैध खनन रोकें नहीं तो हम धरना प्रदर्शन किया जाएगा तहसील के आगे से मुरड़ से भरकर जा रही है गाड़ियां जा तहसीलदार अपनी आंखों से देख रहे हैं मगर नहीं हो रही है कार्रवाई आगे ग्रामीणों की मांग है कि अधिकारियों ने कर्मचारियों ने करोड़ों का अवैध खनन हो चुका है आज दिन तक पुलिस प्रशासन व अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की गई
ग्राम पंचायत स्वामी जी कि ढ़ाणी के कजोई में अवैध खनन की कहानी स्वयं गड्ढे बयां कर रहे हैं। जिम्मेदार विभाग भले ही आंखें मूंद ले, लेकिन ये गड्ढे उनकी बेपरवाही की पोल खोल रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि यहां सालों से अवैध खनन हो रहा है। अवैध खननकर्ता चांदी कूट रहे हैं और बर्बादी का मंजर छोडऩे के साथ हादसों के गड्ढे छोड़ रहे हैं।
गांव ग्राम पंचायत गांव कजोई में स्थित Murad का अवैध खनन लंबे समय से जारी है। अवैध खनन के छोड़े गड़्ढों में बरसात के मौसम में पानी का भराव होने से अनहोनी की आशंका सता रही है। ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने के लिए कई बार खान व राजस्व विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार आसपास के क्षेत्र में कहीं भी Murad की जरूरत होने पर ठेकेदार स्वयं की मर्जी से स्वामी जी की ढाणी कजोई से अवैध खनन कर मुरड़ ले जाते हैं। इससे सरकार को राजस्व के रूप में लाखों का चूना लग रहा है। अवैध खनन के लिए अवैध फलसूंड तहसीलदार वह प्रशासन कि मिलजुल कर काम चला रहे हैं
ग्रेवल व रेत का अवैध खनन
क्षेत्र में , ग्राम पंचायत स्वामी जी की ढाणी कजोई व फलसूंण्स मे कई गांवों में रेत व ग्रेवल का अवैध खनन किया जा रहा है। रात के अंधेरे में खनन माफिया व ग्राम पंचायत में सड़कों के लिए उपयोग में ले रहे हैं सड़कों के ठेकेदार मशीनों व ट्रकों से अवैध खनन करते हैं। ये निजी खातेदारी जमीन के अलावा सरकारी व ओरण-गोचर जमीन में धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं।




