

पालकमंत्री महारक्तदान यज्ञ बल्लारपुर में 233 लोगों ने रक्त देख कर दी मुनगंटीवार को शुभकामना
पालकमंत्री महारक्तदान यज्ञ
बल्लारपुर में 233 लोगों ने रक्त देख कर दी मुनगंटीवार को शुभकामना
चंद्रपुर ( संतोष बडकेलवार ): महाराष्ट्र के BJP पार्टी के लोकप्रिय नेता विकास पुरुष मा. नामदार. श्री. सुधीर मुनगंटीवार वन व सांस्कृतिक मत्स्य व्यवसाय मंत्री तथा चंद्रपूर, गोंदिया जिल्हा पालकमंत्री के 61वा जन्मदिन के उपलक्ष में चंद्रपूर जिला में और बल्लारपूर विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
सुबह बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए अपने नेता सुधीर मुनगंटीवार के दीर्घायु की कामना की इस वक्त चंदन सिंह चंदेल माजी अध्यक्ष वनविकास महामंडळ व हरीश शर्मा भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष व माजी अध्यक्ष न.प.बल्लारपुर और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में उपस्थित थे।
पूजा अर्चना के बाद एकदंत हाल में पालकमंत्री महारक्तदान यज्ञ शिविर सुबह 10:00 बजे से रक्तदान शिविर आरंभ हुआ शाम 6:00 बजे तक कुल 233 लोगों ने रक्तदान किया।
डॉ.हेडगेवार रक्त केंद्र नागपुर की टीम ने रक्त संकलन किया.
रक्तदान के समय चंदन सिंह चंदेल माजी अध्यक्ष वनविकास महामंडळ, भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा, शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, मनीष पांडे, समीर केने, निलेश खरबडे, सीनू चेरुकुतोटावार, प्रकाश दोतपेल्ली,देवा वाटकर, कैलाश गुप्ता, राजू दासरवार, सतीश कनकम, किशोर मोहुले॔,मनीष पोशेट्टीवार, प्रेमचंद महतो, मोहित डंगोरे, मनीष रामील्ला, सचिन उमरे, महिला शहर अध्यक्षा श्रीमती. वैशाली जोशी, शुभांगी शर्मा, सारिका कनकम, स्वर्णा भटारकर, जयश्री मोहुले॔, संध्या मिश्रा आदि ने अथक परिश्रम किया।




