*
_________________________________
शांतिकुमार गिरमिल्ला बल्लारपुर (संवाददाता)
चंद्रपुर, स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में आज दर्पणकार, आधुनिक मराठी पत्रकारिता के जनक आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र पत्रकार संघ की ओर से किया गया, जिसमें पत्रकारिता जगत से जुड़े कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित वक्ताओं ने बालशास्त्री जांभेकर के जीवन, उनके पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए योगदान और समाज जागरण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि बालशास्त्री जांभेकर ने निर्भीक और सशक्त पत्रकारिता की नींव रखी, जो आज भी पत्रकारों के लिए मार्गदर्शक बनी हुई है। इस अवसर पर महाराष्ट्र पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजय रासेकर, भाजपा के जेष्ठ नेता व पत्रकार काशीनाथ सिंह, सहायक शाखा अभियंता वैभव जोशी एवं कमलेश शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के महत्वपूर्ण चरण में महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा चंद्रपुर तालुका कार्यकारणी की घोषणा करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें चंद्रपुर तालुका अध्यक्ष संजय तिवारी, उपाध्यक्ष नंदकिशोर मेश्राम, सचिव करण कोलगुरी, कोषाध्यक्ष प्रकाश सुरजागड़े, सहसचिव धर्मशील शेडे, कार्याध्यक्ष अजय दुबे को नियुक्त किया गया। साथ ही महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर के पदाधिकारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर के अध्यक्ष रमेश निषाद, उपाध्यक्ष शांतीकुमार गिरमिल्ला, सचिव परीश मेश्राम, कोषाध्यक्ष धनंजय पांढरे, सहसचिव विशाल डूबेरे, सदस्य देवेंद्र झाड़े, संजय घुगलोत, राजू राठौर, शिवदास शर्मा सहित पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना खेडेकर, विशेष रूप से राहुल गायकवाड़, मनीष तवाड़े, अनिल पांडे, की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विशाल डूबेरे तथा आभार प्रदर्शन शांतिकुमार गिरमिल्ला ने किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं और संगठन को और अधिक मजबूत बनाकर पत्रकारों के हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। सुव्यवस्थित आयोजन, सारगर्भित विचारों और व्यापक सहभागिता के चलते यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।

