- शांतिकुमार गिरमिल्ला,जिला संवाददाता चंद्रपुर महाराष्ट्र
- Key Line Times
👉 बल्लारपुर में प्रति वर्ष की भांति इस साल भी महाराष्ट्र पत्रकार संघ, शाखा तालुका बल्लारपुर द्वारा मराठी पत्रकारीता के दर्पणकार बाळशास्त्री जांभेकर की जयंती के उपलक्ष्य में कल 6 जनवरी को श्री संत तुकाराम सभागृह में विविध क्षेत्र में पारंगत व्यक्ति विशेष के साथ साथ नगर के गणमान्य पत्रकारों का स्वागत सत्कार किया गया। इस नियोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष पद पर महाराष्ट्र वनविकास महामंडल के पुर्व अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल मंच पर विराजमान रहे तो ठीक उसी प्रकार कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व बल्लारपुर नगर परिषद के पुर्व नगराध्यक्ष हरीश शर्मा, भाजपा शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जेष्ठ पत्रकार वसंतराव खेडेकर, डॉ अभिलाषा गावतुरे, प्रा डॉ विजय सोरते, प्रा डॉ सुधीर मोते, मुन्ना खेड़कर आदि ने अपना स्थान ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत दर्पणकार बाळशास्त्री जांभेकर के तेलचित्र पर पुष्पार्पण दीप प्रज्वलित कर महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ के दिवंगत स्व.मधुकर रणदीवे एवं स्व.सुरेश रामगुंडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।
उदघाटन पश्चात मंच पर उपस्थित सभी मान्यवरों का पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल एवं सन्मानचिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया गया। जिसमे अधिवक्ता विकास गेडाम, डॉ प्रशिक वाघमारे, पवन यादव, सौ वीना पुणेकर, नारदप्रसाद ठाकुर, राजू वानखेड़े, प्रिया झांबरे, जयकांत उर्फ सोनू थोरात, सतीश शेंडे, पवन जयसवाल, तेजल निषाद आदि का शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना महाराष्ट्र पत्रकार संघ के तालुका अध्यक्ष रमेश निषाद ने किया। स्वागत पश्चात मंच पर पीठासीन सभी मान्यवरों ने अपने अपने भाषण में पत्रकारों को नए वर्ष एवं पत्रकार दिवस की शुभकामनाएं प्रदान कर अपने शब्दों को विराम दिया। इसके साथ ही नगर में विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत हासिल जैसे सामाजिक, शिक्षण, उद्योग, राजकीय, शासकीय, कला, क्रीड़ा, साहित्य आदि अनेक विभागों के व्यक्ति विशेष का महाराष्ट्र पत्रकार संघ की ओर से मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया।
👉 कार्यक्रम का मंच संचालन शांतिकुमार गिरमिल्ला, विशाल डुंबरे ने किया तो ठीक उसी प्रकार कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सौ.योगिता पाटेकर ने किया। कार्यक्रम की सफलतार्थ महाराष्ट्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष रमेश निषाद, उपाध्यक्ष शांतिकुमार, सचिव पारिष मेश्राम, कोषाध्यक्ष धनंजय पांढरे, सह सचिव विशाल डुंबेरे, सदस्य देवेंद्र झाड़े, राजू राठौड़, संजय घुगलोत, अधिवक्ता संजय बुरांडे समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों का विशेष योगदान प्राप्त हुआ। उसी प्रकार जेष्ठ पत्रकार श्रीनिवास उन्नावा, विकास राजुरकर, उमेश तपासे, प्रमोद दुबे, संजय तिवारी, गणेश रहीकवार, मंगेश रेगुंडवार, पवन साल्वे, रमाकांत यादव, प्रमोद गहलोत, मनोहर दोतपल्ली, शंकर महाकाली, अनिल पांडे, मनीष तवाड़े, हनीशा दुधे, करण कोलूगुरी, सरिता मालू, हेमा व्यास, शक्तिवीर धिराल,चंदन देवांगन, महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा राजुरा के अध्यक्ष संजय रामटेके, आदित्य भाके आदि पत्रकार तथा नागरिक कार्यक्रम मे भारी मात्रा में उपस्थित रहे।