



समता की सुगंध पुस्तक का लोकार्पण आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में
मुंबई-31-7-2023
अणुव्रत यात्रा प्रणेता, युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में मुंबई में नन्दनवन स्थित तीर्थंकर समवसरण में डॉ. कुसुम लुनिया द्वारा संपादित पुस्तक “समता की सुगंध “ का लोकार्पण हुआ। विश्वविभुति आचार्य प्रवर के दीक्षा कल्याण महोत्सव , संयम की स्वर्ण जयन्ति के शुभ अवसर को समर्पित है यह स्वाध्याय पुस्तिका ।धवलज्योति आचार्य प्रवर की अन्नय श्राविका “श्रद्धाकी प्रतिमूर्ति गटूदेवी बोथरा “ ( धर्मपत्नि श्रद्धानिष्ठ श्रावक जतनलाल बोथरा, सरदार शहर-सिलीगुडी) की शिक्षाप्रद स्मृतियों को संजोये यह पुस्तक पठनीय व संग्रहणनीय है।





