सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर, Key Line Times
23.7.2023 रोहिणी (दिल्ली)
तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली के निर्देशन में एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, रोहिणी के सहयोग से शासन श्री साध्वीश्री संघमित्रा जी के पावन सान्निध्य में भक्तामर स्तोत्र का विशेष अनुष्ठान का भव्य कार्यक्रम महाश्रमण सभागार, तेरापंथ भवन रोहिणी में रखा गया। कार्यक्रम में 400 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं कि उपस्थिति रही ।
इस अनुष्ठान की विशेषता यह रही कि मूल पद्यों के साथ साथ मंत्र व सिद्धि मंत्रों का भी पाठ करवाया गया, इसे लोगों ने बहुत पंसद किया। साध्वी श्री जी ने अपने उद्बोधन में कहाँ -हर व्यक्ति के अन्दर अनन्त का शक्ति है, प्रश्न है! इन शक्तियों का विकास हम कैसे करे ? जीवन में नई दिशाओं की खोज कैसे करे ? जब तक जानकारी नहीं होगी उनका उपयोग नहीं किया जा सकता। इसके लिए हम अपने भीतर के शक्ति स्त्रोतों को जाने ।
आगे उन्होंने कहा – आनन्द और शांति का एक मंत्र है – भक्ति, अपने स्वरूप की खोज | स्तोत्र भक्ति साहित्य का प्रमुख अंग है। भक्तामर स्तोत्र आचार्य मानतुंग की अमर कृति है, यह भक्ति का महाकाव्य है। ऐहिक व पारलौकिक दोनों लाभ इससे सहज ही प्राप्त हो जाते हैं। यही कारण है कि यह स्तोत्र न केवल जैन समाज में अपितु संपूर्ण संसार में प्रचलित है। भक्ति की शक्ति से भक्त समर्थ बन जाता है। राग-द्वेष से उपरत हो जाता है। इस स्तोत्र के विधिवत स्मरण से विघ्न मिटते है बीमारियां मिटती है।
शासन श्री साध्वी श्री शीलप्रभा जी, डॉ साध्वी श्री सूरज यशा जी, साध्वी श्री समाधि प्रभा जी व साध्वी श्री ओजस्वी प्रभा जी ने अपने अथक श्रम से इस अनुष्ठान को सार्थक बनाया |
तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली के अध्यक्ष श्री विकास चौरड़िया ने स्वागत भाषण के साथ आगन्तुको का स्वागत किया। स्वागत के क्रम में रोहिणी सभा के अध्यक्ष श्री विजय जैन, महामंत्री श्री राजेन्द्र सिंघी ने अतिथियों का स्वागत किया।
रोहिणी सभा के कोषाध्यक्ष श्री पराग जैन ने अपने विचारो की प्रस्तुति दी, तेयुप दिल्ली के संगठन मंत्री श्री जिनेश जैन ने आभार ज्ञापन कर सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस शक्तिमय भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान का कुशल संचालन तेयुप दिल्ली के क्षेत्रीय संयोजक श्री शुभम जिन्दल द्वारा किया गया। इस भव्य व ऊर्जामय अनुष्ठान को सार्थक व सफल बनाने मे श्री राजीव बैंगानी, श्री दीपक नाहर, श्री प्रवीण बैद, श्री मनीष महनोत, श्री नीतिन जैन, श्री अतुल जैन, श्री मुकेश जैन, श्री पुनीत जैन, श्री हिम्मत राखेचा, श्री ऋषभ सिंघी, श्री सुमित गोयल, श्री सौरभ जैन आदि की महत्व पूर्ण भूमिका रही। दिल्ली सभा के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप संचेती, मंत्री श्री संजीव जैन की अनुष्ठान मे गरिमामय उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम के आयोजन में श्री चिराग जैन पराग जैन का अर्थ हेतु उदारमना सहयोग रहा।