



(दक्षिण दिल्ली) ग्रीन पार्क – *युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी डॉ कुन्दन रेखा जी (ठाणा 4) के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् (दिल्ली) के तत्वाधान में’ ‘पापविनाशक भक्तामर स्तोत्र का मंगलमय अनुष्ठान’ किया गया। साध्वी कुन्दनरेखा जी ने अनुष्ठान विशयक प्रसँग में कहा – आचार्य मानतुंग द्वारा रचित, आद्य प्रभु ऋषभदेव के श्री चरणों में गहन समर्पण से उदभूत यह स्तोत्र महाप्रभावकारी है! दु:खों का आलय इस संसार में इस स्तोत्र द्वारा आधि व्याधि और उपाधि का शमन कर समाधि में प्रवेश किया जा सकता है। इसके लिए अपेक्षित है श्रद्धायुत समर्पण, गहरी एकाग्रता भावशुद्धि और शुद्ध उच्चारण | वर्तमान में लाखो लाखों जनचेतनाएँ “भक्तामर स्तोत्र’ का प्रतिदिन सँगान करती है। कई अजैन भक्तों’ ने परमनिष्ठा के साथ इस स्तोत्र की साधना कर अनेकों का उपचार किया है, कर रहे हैं। तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली- हर वर्ष साधु-साध्वियों के सानिध्य में अनुष्ठान करवाती है और सैकड़ों श्रावक इससे लाभान्वित होते हैं। युवक परिषद् (दिल्ली) केऐसे प्रयास निरन्तर चलते रहें- शुभ कामना! तेयुप (दिल्ली) के सदस्यों द्वारा ‘विजय गीत का सँगान किया तेयुप मैत्री श्री *अमित डूंगरवाल ने अपने संगठन की प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला। दक्षिण दिल्ली अध्यक्ष हीरालाल गेलड़ा, मंत्री यश बरमेचा ने युवक परिषद् को धन्यवाद दिया। तेरापंथ सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री मान सुखराज जी सेठिया ने कार्यक्रम की तहेदिल से सराहना की।





गुजरात: प्रथम महिला खो-खो विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी एवं डांग की बेटी कु.ओपीना भीलार का डांग जिले में भव्य स्वागत
डांग जिले का गौरव: खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय टीम के लिए खेलेंगी डांग की बेटी
वलसाड-डांग सांसद श्री धवलभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘Modi with Tribals’ का विमोचन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया 