






‘ज्ञान की चेतना जागे, पापों का अंधकार भागे ‘तर्ज पर दक्षिण दिल्ली तेरापंथ सभा के तत्वाधान में एवं साध्वी डॉ. कुन्दन’रेखा (ठा. 4) के सान्निध्य में ‘तत्व ज्ञान प्रतियोगिता एवं मास्टर ऑफ माईड क्विज’ का भव्य आयोजन किया गया । तत्व ज्ञान का आधार था- ‘जैन दर्शन का लोक’ एवं मास्टर ऑफ माईंड क्विज का आधार था 25 बोल | लगभग 40 भाई-बहनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। तेरापंथ सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री मान सुखराज जी, दक्षिण दिल्ली सभा अध्यक्ष हीरालाल जी सहित अनेक गणमान्य श्रावक-श्राविकाओ ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई !
तत्वज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – श्रीमति अनिषागेलडा एवं श्रीमती
निर्मला गेलड़ा, द्वितीयस्थान- सुशीलजी पटावरी एवं राहुलजैना तृतीय स्थान में श्रीमति अंजना गेलड़ा एवं श्रीमति रोमी दूगड़ तथा मास्टर ऑफ मांईड बनी ‘श्रीमति अंजना गलेड़ा ।। तेरापंथ सभा दक्षिण दिल्ली द्वारा सभी विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्रीमान हीरा लाल गेलड़ा, मंत्री यश बरमेचा, दिल्ली सभा मंत्री अरविंद दुगड़, प्रदीप जैन, श्री गोविंद बाफना, मिलापचंद जी गेलड़ा, सुशील जी कुहाड़, श्री निर्मल कोठारी आदि अनेक गणमान्य श्रावकों की उपस्थिति में डाँसाध्वी कुन्दन रेखा ने कहा – *ज्ञान प्रकाश है। *सत्य मार्ग पर बढ़ने का विश्वास है।





गुजरात: प्रथम महिला खो-खो विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी एवं डांग की बेटी कु.ओपीना भीलार का डांग जिले में भव्य स्वागत
डांग जिले का गौरव: खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय टीम के लिए खेलेंगी डांग की बेटी
वलसाड-डांग सांसद श्री धवलभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘Modi with Tribals’ का विमोचन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया 