

सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर आल इंडिया, Key LineTimes
जैन संस्कार विधि से तेयुप दिल्ली का शपथ ग्रहण समारोह
🥇जैनत्व जैन संस्कार विधि हम घर-घर में पहुँचायेंगे🥇
दिनाँक – 07.07.2023
वार – शुक्रवार
समय प्रातः – 08.51
तिथि – श्रावण कृष्ण पंचमी(५)
विक्रम संवत – २०८०
पावन सानिध्य
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी ठाणा-3
मुनि श्री ने फ़रमाया परिवार समाज देश और विश्व का उत्थान युवकों से ही हो सकता है। तेरापंथ युवक परिषद आचार्य श्री तुलसी की देन है। यह संगठन अपने आप में गौरवशाली संगठन है। आज परिषद के नए अध्यक्ष आए हैं इनका शपथ ग्रहण समारोह है निवर्तमान अध्यक्ष ने जिस जागरूकता से परिषद का गौरव बढ़ाया वर्तमान अध्यक्ष को चाहिए कि हम सब से अनुभव प्राप्त कर परिषद के विकास के लिए सदैव तैयार रहें। जो व्यसन मुक्त और साधना युक्त होता है परिषद के कार्य के लिए समय निकालें तो सफलता ही सफलता है।
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली का सत्र 2023-24 का शपथ ग्रहण का समारोह जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन कृष्णा नगर दिल्ली मे आयोजित किया गया।
संस्कारक –
राज्य आयाम सहयोगी संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा , श्री पवन गिड़ीया , श्री सौरभ आंचलिया, श्री विकास सुराणा , श्री संजय संचेती , श्री महेंद्र श्यामसुखा , श्री अशोक सिंघी , श्री राकेश पुगलिया ,श्री विकास बोथरा , श्री नवीन जैन , श्री कुश जैन , ने पुरे विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया।
साथ ही “श्री” संस्कारक श्री विमल गुनेचा, संस्कारक श्री इन्द्र बेंगाणी, श्री जतन श्यामसुखा, श्री विनीत मालू, श्री पराग जैन की गरिमामय उपस्थिति रही।
तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष विकास जी सुराणा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष विकास जी चोरड़िया को शपथ दिलाई। तत्पश्चात तेयुप अध्यक्ष ने अपनी पुरी टीम की घोषणा कर उन्हें शपथ दिलाई।
शुभ अवसर पर महासभा प्रतिनिधि , विभिन्न सभा संस्थाओं के सम्माननीय पदाधिकारीगण, पूर्व अध्यक्षगण, TYP के 100 से अधिक कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में श्रावक श्राविका समाज की उपस्थिति रही।
अंत में आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष द्वितीय श्री सौरभ आंचलिया ने किया।
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली
सेवा संस्कार संगठन
ॐ अर्हम




गुजरात: प्रथम महिला खो-खो विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी एवं डांग की बेटी कु.ओपीना भीलार का डांग जिले में भव्य स्वागत
डांग जिले का गौरव: खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय टीम के लिए खेलेंगी डांग की बेटी
वलसाड-डांग सांसद श्री धवलभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘Modi with Tribals’ का विमोचन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया 