

देश की शान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे होंगे कुछ परिवर्तन
रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेन मे यात्रियो की संख्या के आधार पर 25 प्रतिशत तक की कमी करने की घोषणा की है।यह फैसला उन ट्रेनो पर लिया गया है जिनमे पिछले 1 महीने मे 50% सीट खाली रही है।विशेष ट्रेनो पर यह निर्णय लागू नही होगा।यह छूट सिर्फ मूल किराये पर होगी बाकी शूल्क वैसे ही होंगे।
अप्रेल से जून 2023 के मध्य पिछले 3 महीने मे करीब 45 ट्रेन चलाई गई थी,15 अगस्त 23 तक इनकी संख्या 75 करने की योजना है।सबसे ज्यादा यात्री भार करीब 180% कसोरगढ़ से त्रिवेंद्रम के बीच चलने वाली वंदे भारत मे है एवं सबसे कम 21% इंदोर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनो मे रहा।म प्र की चारो ट्रेन 50% से कम यात्री भार की है।
किराये के साथ ही ट्रेन के रंग रुप मे भी परिवर्तन करके और ज्यादा आकर्षक बनाया जाएगा।अब यह नारंगी,भूरा और सफेद रंगो मे दिखेगी।
पंकज गुप्ता
KLT
बैंगलोर




गुजरात: प्रथम महिला खो-खो विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी एवं डांग की बेटी कु.ओपीना भीलार का डांग जिले में भव्य स्वागत
डांग जिले का गौरव: खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय टीम के लिए खेलेंगी डांग की बेटी
वलसाड-डांग सांसद श्री धवलभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘Modi with Tribals’ का विमोचन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया 