
आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ
Key Line Times
लाडनूं,अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के निर्देशन में अणुव्रत संगठन यात्रा की बीकानेर संभाग से शुभ एवं प्रेरणादायी शुरुआत लाडनूं में हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत के सामूहिक संगान से हुआ। इसके पश्चात आचार संहिता का वाचन कर्मठ कार्यकर्ता श्री पन्नालाल जी बैद द्वारा किया गया।
लाडनूं अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल बैद ने पधारे समस्त राष्ट्रीय एवं केंद्रीय पदाधिकारियों का दुपट्टा पहनाकर आत्मीय सम्मान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “योगक्षेम वर्ष में लाडनूं अणुव्रत समिति पूरे जोश, ऊर्जा एवं समर्पण के साथ कार्य करने के लिए पूर्णतः तैयार है।”
क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती राज कोचर ने क्षेत्र में आयोजित अणुव्रत कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। केंद्रीय पदाधिकारियों के स्वागत में प्रेम बेगवानी, राजश्री भुतोड़िया एवं रेणु कोचर द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
अणुविभा की उपाध्यक्ष डॉ. कुसुम लुनिया ने अपने संबोधन में कहा कि योगक्षेम वर्ष में अनेक आयामों को साकार करना है, जिसके लिए संयोजक व सहसंयोजकों की सशक्त टीम का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि साधना, प्रशिक्षण एवं समर्पण को केंद्र में रखकर अणुव्रत की संगठन यात्राएं निरंतर चल रही हैं। साथ ही उन्होंने आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगामी 13 माह के लाडनूं प्रवास के दौरान प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
उन्होंने राष्ट्रीय संयोजक श्री अर्जुनराम जी मेघवाल के संभावित सांसद सम्मेलन के आयोजन पर भी चर्चा की तथा इसके लिए स्थानीय स्तर पर संयोजन की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। अणुव्रत क्रिएटिव कॉन्टेस्ट के अंतर्गत नवीन जी नाहटा द्वारा किए जा रहे कार्य की भी सराहना की गई।
पर्यावरण जागरूकता अभियान की संयोजक डॉ. नीलम जैन ने कहा कि “महिलाएं ममता, समता और क्षमता की त्रिवेणी हैं, जिनका संगम लाडनूं ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में अणुव्रत की गूंज फैला सकता है।” उन्होंने बताया कि नववर्ष के अवसर पर अणुव्रत समिति लाडनूं द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक हजार कपड़े के थैले मंगवाकर जनमानस को उपहार स्वरूप वितरित किए गए हैं।
अणुव्रत प्रकाशन सदस्यता संयोजक श्री विनोद बछावत ने अणुव्रत पत्रिका के लिए लाडनूं से कम से कम एक हजार सदस्य जोड़ने की अपनी अभिलाषा व्यक्त की। अणुव्रत काव्यधारा के सहसंयोजक श्री नवल किशोर मीणा ने कहा कि योगक्षेम वर्ष में अनेक कार्य संपादित करने हैं तथा हाल ही में लाडनूं में आयोजित काव्यधारा का भव्य आयोजन इसकी सशक्त मिसाल है।
कार्यक्रम में अणुव्रत परिवार की संयोजक श्रीमती रचना कोठारी, कर्मठ कार्यकर्ता एवं ज्ञानशाला संयोजिका श्रीमती सरला बैद, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर श्री शिवशंकर बोहरा, चाढवास अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री जगदीश ज्यानी एवं चूरू अणुव्रत मंत्री श्री ताहीर हुसैन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आभार ज्ञापन प्रचार-प्रसार मंत्री श्रीमती सपना भंसाली ने किया।
इस अवसर पर अणुव्रत समिति लाडनूं के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी का जिला सीमा पर भव्य स्वागत..