
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
बिजयनगर,दरबार प्रीमियर लीग सीजन 1 बडा आसन बिजयनगर मे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल के मुख्य अतिथि पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात आशीष सांड रहे ।अनिल गुजर,रामदेव गुजर,अमित बडोला ने अध्यक्षता करी।सीजन फर्स्ट का फाइनल मैच वीर तेजा क्लब और रॉयल चैलेंजर के बीच खेला गया ! रॉयल चैलेंजर द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाये ! वीर तेजा क्लब ने टारगेट चेंज करते हुए 7.3 ऑवर मे ही 75 रन बना लिये ! इस अवसर पर आशीष सांड द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जीत हार खेल के दो पहलू होते हैं खेल को सदैव खेल की भावना से ही खेलना चाहिए! खेल में हर भी जाओ तो कभी गम ना करो फिर से खेलो मगर कभी अपना हौसला कम नही करो ! इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजक किशन गुर्जर लक्की पांचाल डीसी गुर्जर प्रहलाद गुर्जर महाराम जी प्रदीप जाट साजन प्रकाश जगा आदि मौजूद थे।

