
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर में पोलियो अभियान का जोर, दूसरे दिन 1108 बच्चों को पिलाई गई दवा घर-घर पहुँची स्वास्थ्य टीम, अब तक 5256 बच्चों को मिली पोलियो की खुराक हाई रिस्क एरिया पर विशेष फोकस, 40 बच्चों को घर पहुंचकर पिलाई गई बूंदें। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर तीनों दिन सक्रिय रहेंगे स्थायी पोलियो बूथ डॉ. अरविंद उदय की अपील—0 से 5 साल का कोई भी बच्चा न रहे वंचित बिजयनगर में सफलतापूर्वक चल रहा पल्स पोलियो अभियान, बढ़ रहा जनजागरण।

