
रश्मि सुराणा, रिपोर्टर आल इंडिया
Key Line Times
कोलकाता,युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमारजी ठाणा 3 के सानिध्य में पूर्वांचल तेरापंथ सभा कोलकाता द्वारा चातुर्मास कालीन किए गए प्रचार – प्रसार मीडिया आदि कार्यों हेतु सुरेन्द्र मुणोत को दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि जिनशासन के चार अंग है । साधु , साध्वी , श्रावक , श्राविका ।साधु – साध्वियों का जितना महत्व है , उतना ही श्रावक – श्राविकाओं का भी है । इस अवसर पर मुनि परमानंद जी ने कहा – स्नेह का प्रकाश जीवन को सुखी बना सकता है ।देव , गुरु , धर्म से स्नेह रखने वाला कल्याण को प्राप्त होता है । मुनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया ।
सुमधुर संगायिका अभिलाषा बांठिया एवं चमन चिंडालिया ने सुमधुर गीतों का संगान करके माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूर्वांचल सभा अध्यक्ष संजय सिंघी ने चातुर्मासिक कार्यक्रमों व अन्य की जानकारियां रखी ।चातुर्मास में सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं व संस्थाओ का सभा द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चण्डालिया और आभार ज्ञापन सभा मंत्री पंकज डोसी ने किया ।

गुजरात: ‘सापुतारा वेकेशन फेस्टिवल 2025’ का हुआ शुभारंभ 