सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
कोलकाता,अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन में अणुव्रत समिति कोलकाता और हावड़ा के द्वारा अहिंसा दिवस का आयोजन अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा तीन के सानिध्य में डिविनिटी हाल गोलाघाट साल्ट लेक ,कोलकाता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलाचरण से हुआ । अणुव्रत समिति – हावड़ा के अध्यक्ष श्री दीपक जी नखत ने आए हुए प्रमुख वक्ता श्रीमान प्रमोद जी शाह अणुविभा के सह मंत्री श्रीपंकज राय सेठिया , प्रचार प्रसार म मंत्री श्री पंकज जी दूधोडिया
अणुव्रत पदाधिकारी , सदस्यगण एवं श्रावक श्राविकागण का स्वागत एवं अभिवादन किया एवं अपना संक्षिप्त वक्तव्य प्रस्तुत किया । प्रमुख वक्ता श्री प्रमोद जी शाह ने अहिंसा के बारे में आचार्य श्री तुलसी आचार्य श्री महाप्रज्ञा के द्वारा रचित पुस्तक के आधार पर अहिंसा के बारे में विस्तार से अहिंसा के बारे में अपने विचार रखें। मुनिश्री जिनेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन में अहिंसा सवॅभोम शाश्वत सत्य है। अहिंसा को भगवती देवी कहा गया है। अहिंसा साधना का आदि बिंदु है। मन वचन काया से दुष्पृवरति नहीं करना ही अहिंसा है ।अहिंसा को कैसे अपनाए और हिंसा से कैसे बचे ,अपना प्रेरणा पाथय प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मुनि श्री परमानंद जी स्वामी ने किय। कार्यक्रम में अणुविभा सें श्री पंकज राय सेठिया अणुव्रत समिति हावड़ा के मंत्री श्री वीरेंद्र जी बोहरा अणुव्रत समिति कोलकाता के उपाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जी कोठारी ,मंत्री श्री सुरेंद्र जी मुनोत, सह मंत्री श्रीमती रश्मि सुराणा , कोलकाता सभा के अध्यक्ष श्री अजय जी भंसाली पूर्वांचल सभा अध्यक्ष श्री संजय जी सिंघी एवं अनेक संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे। प्रमुख वक्ता श्रीमान प्रमोद जी शाह का दुपट्टा एवं साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया ।अंत में कोलकाता समिति के अध्यक्ष श्री नवीन दुगड ने मुनिश्री के प्रति अनंत अनंत कृतज्ञता ज्ञापित की एवं प्रमुख वक्ता श्री प्रमोद जी शाह, सभी संस्था के पदाधिकारीगण, सदस्यों, अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।