कानपुर,कानपुर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को अहिंसा चौक बादशाही नाका पर कर्नाटक में जैन मुनी के अपहरण एंव हत्या के विरोध मे एंव सीबीआई जांच की मांग के लिए शांती पूर्ण धरना दिया गया। कानपुर जैन समाज के अध्यक्ष धनराज सुराना ने बताया कि इस प्रकरण के विरोध में संपूर्ण भारत में धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। जैन समाज सुरक्षा हेतू राज्य एंव केंद्र सरकार को ज्ञापन दे रहा है। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष पवन गंगवाल ने बताया कि हमारे जैनाचार्य के अपहरण एंव हत्या के बाद भी किसी भी सरकार द्वारा कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की गयी। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक एंव सांसद को भी ज्ञापन दिया जा चूका है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण मजबूर होकर धरना देना पडा। संयोजक धंनज्य एंव विशाल जैन ने बताया कि इस धरने मे कानपुर की सभी संस्थायें एक साथ हैं यदि अभी भी केंद्र एंव राज्य सरकार जैन समाज की बात नही सुनती है और सुरक्षा नही दे सकती है तो ऐसी सरकार का चलाने से क्या फायदा। मणिकांत जैन ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री जी से ज्ञापन के माध्यम से दोषियों को सजा दिलवाने एंव इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। संदीप जैन ने कहा कि
“हंगामा करना मेरा मकसद नही
हर दिल मे आग लगनी चाहिए”
इ धरने प्रदर्शन मे दौलतराम जैन, सुबोध शाह जैन,दलपत जैन,भीखमचंद्र जैन,महेंद्र जैन कटारिया,संजय भंडारी जैन,प्रदीप जैन तिजोरी वाले,हेमचंद जैन,रवि जैन,प्रमोद जैन,जस्मिन,टीकमचंद जैन सेठिया,केशव जैन,नवीन जैन,कनराज बोरा जैन,राजीव जैन एंव सौरभ जैन आदि लोग शामिल हुये।