
अवधि वृद्धि की वजह से खाने खंडित नहीं होने देंगें- राठौड़
जयपुर। खान क्लस्टर यूनियन सोमानाडा के सचिव दिलीप शर्मा ने बताया कि अवधी वृद्धि की समस्या को लेकर प्रतिनिधिमंडल खान विभाग के मुख्यालय उदयपुर
व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विधायक बाबू सिंह राठौड़ को सौंपा ।
विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द समाधान करवाएगें।
ज्ञात रहे बालेसर खनन क्षैत्र का आनलाईन अवधी वृद्धि आवेदन एवं प्रीमियम जमा कराने में आ रही समस्या का समाधान समय पर नहीं हुआ तो 31 मार्च को करीब 2000 क्वारी लाइसेंस मात्र बालेसर में खालसा होंगी।
सरकार अपने नियमों में बदलाव करते हुए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करती है। तो ही संभव है क्योंकि 31 मार्च तक समय कम है ।
प्रतिनिधिमंडल में पप्पू राम कछावा, बंजरग शर्मा ,दिलीप शर्मा ,जैनाराम सांखला तीन दिन से जोधपुर उदयपुर जयपुर विभाग एवं उच्चाधिकारियों से समाधान के प्रयास में लगे हुए हैं।
चूंकि विषय सरकार का है इस हेतु क्षैत्रिय विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समाधान निकालेंगे।