
Amar yadav/Key line times news
सेखाला। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को खिरजा में महिलाओ ने अपने गांव को बाल विवाह से मुक्त बनाने की शपथ ली। जस्ट राइट्स फॉर चील्ड्रन के सहयोग से ग्रामीण एव सामाजिक विकास संस्थान के जिला समन्वयक किशन खुडीवाल के निर्देशानुसार अमरा राम यादव ने शनिवार को खिरजा में नरेगा कार्य स्थल पर पहुंच कर महिलाओ को बाल विवाह रोकथाम की जानकारी देकर बाल विवाह के दुष्परिणाम बताएं। कार्य स्थल पर उपस्थित महिलाओ ने गांव को बाल विवाह से मुक्त बनाने की सामुहिक शपथ ली।