
KEY LINE TIMES BALESAR JODHPUR


गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत गाय को पशु श्रेणी से हटाकर राष्ट्रमाता घोषित करने को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज द्वारा राष्ट्रव्यापी गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा जिसका आगाज 17 मार्च को दिल्ली से होगा ।
शंकराचार्य जी महाराज के निर्देशानुसार प्रदेश प्रभारी बाबू लाल जांगिङ द्वारा विभिन्न विधानसभाओं में गो विधायकों की नियुक्ति की गई ।
जिसमें पचपदरा विधानसभा से बलाऊ जाटी मंडली निवासी दिलीप शर्मा को गो विधायक नियुक्त किया गया ।
इस मौके पर गौ भक्त गोपाल पारीक, भैरूसिंह सरवङी, पांचाराम पंचारीया, चिमाराम मूंढ सतीश गोदारा, भलाराम पटेल, जितेन्द्र शर्मा , मालाराम प्रजापत, सेठाराम माली ने शर्मा का मुंह मीठा करवाकर बधाईयाँ दीं ।
शर्मा की सक्रियता से आने वाले समय में गांव व शहरी स्तरीय टीम गठित होगी जिससे शंकराचार्य जी के आगमन पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा ।