

सोमेसर। ग्राम पंचायत सोमेसर में ग्रामीणों ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप के उनके कार्यकाल में जल जीवन मिशन में बिना किसी कार्य-योजना के सिर्फ पाइपलाइन बिछाकर सरकार के पैसों का बंदरबांट किया गया । उसके लिए जांच कर अन्तिम छोर तक पानी पहूंचे उसके लिए ग्रामीणों ने शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ से अनुरोध किया की ग्राम पंचायत सोमेसर के हर वार्ड और अन्तिम छोर तक पानी पहुंचे इस दौरान भाजपा नेता सुरज जैन, रिषभ जैन, गौतम लखारा, कल्पेश जैन, पूर्व वार्ड पंच केवलचन्द जैन, विजय जैन, गौतमचंद जैन,गजाराम प्रजापत व अन्य ग्रामीणों ने विधायक से मांग की भीषण गर्मी का मौसम है और पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है जल्द से जल्द पानी की सप्लाई नियमित रूप से शुरू कर हर वार्ड तक पानी पहुंचाने की मांग की।