सतविंदर कौर,ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
चंडीगढ़, चंडीगढ़ सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-19B, चंडीगढ़ में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर श्रीमती हरप्रीत बबला उपस्थित रहीं, जबकि “द ट्रिब्यून” की असिस्टेंट एडिटर सुश्री हरविंदर खेत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस आयोजन में 200 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया, जिसे श्रीमती गीता गोयल और विनय गोयल की टीम तथा रूपम कला सोसाइटी (सुश्री संगीता गुप्ता के नेतृत्व में) द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में 8 लड़कियों/छात्राओं के साथ-साथ कुछ व्यक्तिगत सदस्यों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया। ट्राईसिटी (चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला) की छह महिलाओं—श्रीमती सुप्रना सचदेव, संगीता जैन, मधु नागपाल, सतविंदर कौर, विजय कुमारी शर्मा और वंदना कंसल—जो समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं, को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। अपने भाषण में दोनों अतिथियों ने चंडीगढ़ सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन और उसके सदस्यों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने उन्हें इतना स्नेह और सम्मान दिया। अंत में, सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट जलपान का आनंद लिया।
– अध्यक्ष, चंडीगढ़ सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन