सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,भारत विकास परिषद बिजयनगर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिक्स पर योगाचार्य डॉ कल्पना अग्रवाल व वर्ष पर्यन्त नियमित योग करने वाली सभी महिला योग साधकों का सम्मान किया गया । अध्यक्ष एसएन जोशी ने बताया की कार्यक्रम मे योगाचार्य हीरालाल धनोपिया, एस एस चौधरी, डॉ राजेश अग्रवाल,बद्रीलाल,हरीश, कन्हैयालाल,महिला संहयोजिका ललिता जैन,संगीता बाल्दी,प्रीति पीपाड़ा,अनिता अग्रवाल आदि महिला सदस्य उपस्थित रही।