*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,राजस्थान की सबसे बहु चर्चित एवं कई भाषाओं में बनने वाली देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म *पॉइंट जीरो* का शूट विजयनगर के पास एकल सिंहा में शानदार तरीके से चल रहा है और विजयनगर वासियों का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है इसी क्रम में कल जसवंत पान भंडार के अशोक रामचंदानी के निवास पर सुंदरकांड के पाठ एवं ठाकुर जी को होली खिलाने में पूरी टीम ने भाग लिया एवं *की लाइन के राष्ट्रीय संववाददाता* सतीश लुणावत पूरे परिवार के साथ शूटिंग देखने पधारे।