सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ के तत्वाधान में श्री संभावनाथ जैन मंदिर विजयनगर के प्रांगण में पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरी जी महाराज साहब के सामुदायिक भारती श्रुत भास्कर अचार्य श्रीमद् विजय धर्म धुरंधर सुरीश्वर जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्तनी शासन प्रभावी का साध्वी सौम्यप्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा चार की पावन निश्रा में प्रगट प्रभावी श्री पद्मावती माता की भव्य आराधना संपन्न हुई |श्री गंगाधर ,मनीष जी ,मोहित जी काठेड़ परिवार शिखरानी -बिजयनगर वालों ने संपूर्ण कार्यक्रम का लाभ लिया भगवान पारसनाथ की अधिष्ठायक देवी पद्मावती की सुंदर चौकी सजी |माताजी का श्रृंगार हुआ और भव्य दरबार लगा |साध्वी श्री परम दर्शना श्री जी ने माता जी की भक्ति गीतों से सुंदर समा बाधी माताजी की ईगतीसा का पाठ उनका स्तोत्र पाठ एवं 27 -27 मंत्रो से अष्टप्रकारी पूजा करवाई गई |सभी भक्तों ने माता जी की आरती उतारी |लाल -लाल चुनर में सजी महिलाएं माताजी की भक्ति में लीन थी | पूजन मध्य माताजी को भोग भी लगाया व चुनर भी ओठाई इस प्रकार पूज्या सौम्या प्रभा श्री जी महाराज साहब की पावन निश्रा में त्रिदिवसीय आयोजन सानंद संपन्न हुआ | श्री संघ के सभी सदस्य गण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे |विमल कोठारी , टीकमचंद गोखरू, पुखराज माडोत ,सुधिंदॖ कुमार चौधरी , विमलचंद भंडारी , अशोक कुमार सुराणा, विश्व विजय छाजेड़ ,भागचंद छाजेड़ , पदमचंद सोनी ,गंगाधर काठेड़ ,लालचंद काठेड़ , संजय श्रीश्री माल ,पारसमल गैलड़ा , पुनीत गोखरू , व संभव महिला मंडल , आदि जैन समाज के कहीं गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में उपस्थित थे|पूज्य साध्वी जी भगवंत का कल प्रातः 6:00 बजे मंगल विहार केसरिया धाम के लिए होगा।