डैंपियर नगर में पूर्व विधायक के घर पर पड़ी डकैती , लाखों की संपत्ति नगदी सहित तिजोरी ले गए चोर
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा। महानगर की पॉश कॉलोनी डैंपियर नगर में बीती रात बदमाशों ने पूर्व विधायक के घर पर धाबा बोलते हुए लाखों रु की सम्पत्ति को साफ़ कर दिया। चोर जेवरात और नगदी से भरी तिजोरी को चुरा ले गये। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। देर रात हुई इस वारदात की जानकारी सुबह परिवार के जागने पर हुई। घटना की जानकारी मिलने पर उनके शुभ चिंतको की भीड़ लग गयी। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में चोर घर के अंदर घुसते और बक्सा नुमा तिजोरी ले जाते दिख रहे हैं। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिये एसओजी, स्वाट, सविंलास टीम के अलावा कोतवाली और गोविन्द नगर पुलिस की कई टीम को लगाया गया है। बदमाशों की संख्या चार पांच बताई जाती हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के डैंपियर नगर में बेखौफ बदमाशों ने पूर्व विधायक और भाजपा नेता ठा. चंदन सिंह के घर को निशाना बनाया है। पूर्व विधायक अपने दोनों पुत्रों के परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की देर रात कई अज्ञात चोर बाउंड्री कूदकर कोठी में घुसे। यहां चोरों ने रसोई में बनी खिड़की में लगी रॉड को निकाला और उसके रास्ते घर में घुस गए। चोर कोठी के अंदर बने एक कमरे में पहुंचे और वहां अलमारी में रखी छोटी तिजोरी को उठाकर ही ले गए। जिस समय चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय पूर्व विधायक और उनका पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। वारदात की जानकारी गुरुवार सुबह जब परिवार सो कर उठा तब हुई। पूर्व विधायक के यहां हुई चोरी की वारदात में चोर कितने का माल चोरी कर ले गए यह अभी साफ नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि चोर यहां से 40 से 45 लाख रुपए के जेवरात और कई लाख रुपए की नगदी चोरी कर ले गए।
पूर्व विधायक चंदन सिंह ने बताया कि कितना समान गया है इसकी सही जानकारी बेटे बहु द्वारा आंकलन करने के बाद दी जाएगी लेकिन चोर लाखों का जेवरात सामान चुरा ले गए। नाति नातिन की शादी के योग्य हैं। इसके लिए जेवरात बनवाए थे। बताया जाता है कुछ दिन पूर्व घर परिवार में शादी थी जब बैंक के लॉकर से जेवर निकाल कर लाये गए थे वो भी चोरी हो गए।
चोरी की वारदात से पूर्व विधायक काफी गुस्से में नजर आए। पूर्व विधायक ने कहा कि पॉश इलाके में इतनी बड़ी चोरी होती है अब क्या कहें सरकार
हमारी है। किसी पर उंगली नहीं उठा सकते,उंगली उठाएंगे तो कहेंगे अपनी सरकार पर उंगली उठा रहे। पुलिस प्रयास करेगी तो दो-चार दिन में चोरी की घटना का खुलासा कर सकती है।